बक्सर से मिथलेश तिवारी का कटेगा टिकट! दिल्ली तलब, पटना में बीजेपी ने सुपर कोर कमेटी की बुलाई आपातकालीन बैठक सम्पन्न

बीजेपी से बक्सर प्रत्याशी घोषित हुए मिथिलेश तिवारी की टिकट कट सकता है। पार्टी ने उन्हें अचानक दिल्ली तलब किया है। इसके बाद वह आनन -फानन में दिल्ली पहुंच गए

बक्सर से मिथलेश तिवारी का कटेगा टिकट! दिल्ली तलब, पटना में बीजेपी ने सुपर कोर कमेटी की बुलाई आपातकालीन बैठक सम्पन्न
बीजेपी के बक्सर प्रत्याशी मिथलेश तिवारी

केटी न्यूज / पटना/बक्सर 

 बीजेपी से बक्सर प्रत्याशी घोषित हुए मिथिलेश तिवारी की टिकट कट सकता है। पार्टी ने उन्हें अचानक दिल्ली तलब किया है। इसके बाद वह आनन -फानन में दिल्ली पहुंच गए। वहीं सूत्रों की माने तो गुरूवार की देर शाम बिहार बीजेपी की पटना में सुपर कोर कमेटी की आपातकालीन बैठक पटना में बुलाई गई थी।

इस कोर कमेटी में आठ सदस्य शामिल होते है। बैठक के बाद दिल्ली कार्यालय को रिपोर्ट भेज दिया गया है। मिथलेश तिवारी की शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य वरीय नेताओं से मिलने की संभावना है। पार्टी के सूत्रों की मानें बक्सर में जब से मिथिलेश तिवारी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है ।

उसके बाद से ही बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी को लेकर सोशल मिडिया जंग छिड़ गई थी। जिसके बाद पार्टी ने समीक्षा की फिर मिथलेश तिवारी को दिल्ली तलब किया गया है। दिल्ली नेतृत्व कल दोपहर तक निर्णय लेगा।

फिलहाल बक्सर में राजनितिक पारा चरम पर है। कार्यकर्ता व स्थानीय बुद्धजीवी लोग बाहरी प्रत्याशी की घोषणा होने का विरोध कर रहें है। जिसके बाद से ही बीजेपी के दिल्ली से पटना तक नेताओं में हड़कंप मच गया है। जबकि मिथलेश तिवारी से जुड़े लोगों की मानें तो 30 को वो बक्सर आएगे ब्रम्हपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जिसके बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। उनके अनुसार तिवारी जी दिल्ली जरूर गए है। लेकिन वो निवर्तमान सांसद अश्वनी चौबे से मिलने गए है। क्योंकि टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। बाबा ने मुलाकात के बाद आशीर्वाद दे दिया है। मिथलेश जी दिल्ली जाने से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले थे।