उपभोक्ता से 55 हजार की छिनतई मामले में एक गिरफ्तार, बाइक जप्त

उपभोक्ता से 55 हजार की छिनतई मामले में एक गिरफ्तार, बाइक जप्त

- दो अन्य की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

केटी न्यूज/डुमरांव

पिछले दिनों बैंक से 55 हजार रूपये की निकासी कर अपने घर जा रहे एक उपभोक्ता से स्टेशन रोड में पेट्रोल पंप के पास एक लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में उचक्कों ने रूपयों से भरा बैग झपट लिया था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि इस घटना में शामिल दो अन्य की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार उचक्का की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव निवासी कमल किशोर उर्फ राकेश के पुत्र अनुप राम के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अपाचे बाइक भी जप्त कर ली है।

थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हुई है। पुलिस की मानें तो फरार चल रहे दो अन्य उचक्कें भी जल्दी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उनकी गिरफ्तारी के बाद हाल के दिनों में छिनतई व लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश हो सकता है। बताया जाता है कि अनुप गिरोह बना अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।