जनता जातिवाद व वंशवाद की राजनीति से ऊपर उठ विकास व राष्ट्रीयता को मुद्दा बना बक्सर में मिथलेश तिवारी के लिए करेगी वोटिंग: विनोद राय
आसन्न लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। उक्त बातें बक्सर के व्यवसायी सह जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद राय ने बक्सर भाजपा प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी के समर्थन में सिमरी व ब्रम्हपुर प्रखंड में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही
पूरे बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है-विनोद राय
-पीएम मोदी के काम को पूरा देश देख रहा है, जनता ने जातिवाद व परिवारवाद की राजनीति को पीछे छोड़ दिया है
केटी न्यूज/बक्सर
आसन्न लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। उक्त बातें बक्सर के व्यवसायी सह जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद राय ने बक्सर भाजपा प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी के समर्थन में सिमरी व ब्रम्हपुर प्रखंड में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। विनोद राय एनडीए नेताओं के साथ सिमरी, डुमरी, आशा पड़री, काजीपुर, कृष्णाब्रम्ह, भरियार, परमानपुर, कठार खुर्द, इग्लीशपुर, टुड़ीगंज में जनसम्पर्क अभियान चलाया और मिथलेश तिवारी के लिए वोट की आग्रह की।
उन्होंने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा की सभी सीटे बीजेपी तथा उसके सहयोगी दलों के खातें में जाएगी। सभी सीटों पर भी एनडीए के उम्मीद्वार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। जनता जातिवाद व वंशवाद की राजनीति से उपर निकल विकास व राष्ट्रीयता को मुद्दा बना वोटिंग कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है तथा भारत की ताकत जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक में कई गुना बढ़ी है।
सैन्य ताकत हो या फिर ज्ञान विज्ञान हर क्षेत्र में भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा है तथा दुनिया भारत का लोहा मान रही है। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के दूरदर्शी सोंच, कार्यकुशलता तथा दृढ़ निश्चय के कारण संभव हुआ है। जदयू महासचिव विनोद ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा बचा ही नहीं है। इसका प्रमाण है कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष न तो भ्रष्टचार को मुद्दा बना पाया और न ही महंगाई, घोटाला आदि को बल्कि विपक्ष सिर्फ मोदी को हटाने को ही अपना एजेंडा मान रहा है तथा इसी आधार पर देशभर मेें बिना मेल वाले गठबंधन बने है।