रोहित हत्याकांड मामले में फूटा लोगों का गुस्सा
- एसपी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन
केटी न्यूज/बलिया
जिले के बांसडीह कोतवाली के सामने दिन दहाड़े हुए रोहित हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी घटना के 72 घंटे बाद भी नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभिन्न दलों सहित आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच गये।बांसडीह कोतवाली गेट पर शनिवार को सुबह हुई हत्या के विरोध में सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने शहर के एसपी आफिस पर प्रर्दशन किया।
इस दौरान लोगों ने रोहित के हत्यारों को फांसी दो,फांसी दो आदि के नारे भी लगाये। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम एवं राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं सहित अन्य ने अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी को पत्रक देकर को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने, बांसडीह कोतवाल सहित सभी सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने तथा स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग किया।
लोगों ने चेतावनी दी की यदि तय सीमा के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।राकेश पाण्डेय ने कहा कि 48 घंटे हो गया मेरे भाई की हत्या हुए लेकिन सात लोगों में से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई,इस लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आना पड़ा।
कहा कि कार्यावाही नहीं होने की दशा में आत्मदाह करूंगा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, राजेश पाण्डेय, प्रतुल ओझा, प्रताप पुंज पाण्डेय अंशु, मुखिया पाण्डेय, आदि रहे।