रास्ते के विवाद में कलंकित हुआ रिश्ता, पुलिस ने आरोपित बेटे व पोते को किया गिरफ्तार
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में एक लोमहर्षक घटना देखने को मिली है, जहां, रास्ते के विवाद में रिश्ते कलंकित हो गए। एक बुजुर्ग को उसके पुत्र व पोते ने ही जमकर पिटाई कर दी। अपने पुत्र व पोते की पिटाई से आहत बुजुर्ग ने नया भोजपुर थाने की शरण ली। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

-- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव की है घटना
-- वृद्ध नंदकिशोर यादव को उनके पुत्र व पोते ने ही मारपीट कर किया था जख्मी
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में एक लोमहर्षक घटना देखने को मिली है, जहां, रास्ते के विवाद में रिश्ते कलंकित हो गए। एक बुजुर्ग को उसके पुत्र व पोते ने ही जमकर पिटाई कर दी। अपने पुत्र व पोते की पिटाई से आहत बुजुर्ग ने नया भोजपुर थाने की शरण ली। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चिलहरी गांव निवासी नंद किशोर यादव का अपने पुत्र रंजन यादव के साथ रास्ते का विवाद चल रहा था। इसी विवाद में रंजन ने अपने पुत्र शिवजी के साथ मिल अपने पिता की पिटाई कर दी। हालांकि, बुजुर्ग ने तुरंत घटना की जानकारी नया भोजपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नया भोजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार तत्काल मौके पर पहंुचे तथा मामले की जांच किए। प्रारंभिक जांच में बुजुर्ग द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने रंजन व शिवजी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना को ले गांव में कई तरह की चर्चांए हो रही है। मामूली जमीन के लिए रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना को लोग शर्मनाक बता रहे है।