पंखा में फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने सिंघम स्टाइल में दीवार-खिड़की तोड़ बचायी जान, चारों तरफ बिहार पुलिस की हो रही वाह-वाही

पंखा में फंदा कर फांसी लगाने कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने सिंघम स्टाईल में इंट्री मारते हुए खिड़की दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचा ली। जिसके बाद गांव में पुलिस की तत्परा की गुणगान हो रहा है।आत्महत्या की प्रयास कर रहे युवक राजू खरवार को पुलिस ने समय रहते पंखे से लटकते हुए उतार लिया।

पंखा में फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने सिंघम स्टाइल में दीवार-खिड़की तोड़ बचायी जान, चारों तरफ बिहार पुलिस की हो रही वाह-वाही

केटी न्यूज/पटना 

पंखा में फंदा कर फांसी लगाने कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने सिंघम स्टाईल में इंट्री मारते हुए खिड़की दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचा ली। जिसके बाद गांव में पुलिस की तत्परा की गुणगान हो रहा है। घटना सोमवार की सुबह बिहार के सीवान के चौनपुर थाना क्षेत्र के बावंडीह गांव में की है। जहां आत्महत्या की प्रयास कर रहे युवक राजू खरवार को पुलिस ने समय रहते पंखे से लटकते हुए उतार लिया। उसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

घटना की पुष्टि करते हुए चौनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखे की घर का दरवाजा अंदर से बंद था और परिजन एवं ग्रामीण मदद के लिए चिल्ला रहे थे। जिसे देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए हुए खिड़की और दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया। राजू खरवार पंखे से लटककर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। जिसे उतारा गया। युवक को तत्काल बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

पुलिसकर्मियों ने पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाने की कोशिश की और फिर परिजनों की मदद से सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है। थानाध्यक्ष गौरव ने बताया कि पुलिस यह जानने की प्रयास कर रही है कि राजू ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठा रहा था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक हालात व पारिवारिक स्थिति को समझने का प्रयास किया जा रहा है।