"प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला, कहा- 'जो अपनी जिंदगी नहीं सुधार सकता, वह दूसरों का क्या भला कर सकता है?'"

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के संदर्भ में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है।

"प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला, कहा- 'जो अपनी जिंदगी नहीं सुधार सकता, वह दूसरों का क्या भला कर सकता है?'"

केटी न्यूज़ / पटना

पटना: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के संदर्भ में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में अपने बयान में कहा, "हम दो वर्षों से पैदल चल रहे हैं, और जो शिक्षक हमसे मिले हैं, उन्होंने यह शिकायत की है कि पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा अगर किसी ने शिक्षकों को सताया है तो वह नीतीश कुमार की सरकार है। अब चुनाव के दौरान यह सब बातें भूलकर, वे फिर से जाति और धर्म के नाम पर नीतीश कुमार को वोट देंगे। वे डाकबंगला पर हुए लाठीचार्ज को भी भूल जाएंगे। चुनाव के बाद जब वह मुझसे मिलेंगे तो कहेंगे 'आवाज उठाइए हमारे लिए'।"आगे प्रशांत किशोर ने कहा, "जो व्यक्ति अपनी जिंदगी सुधारने के लिए तैयार नहीं है, वह दूसरों का क्या भला कर सकता है?"