नहीं रहे संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के प्राचार्य अनीश अख्तर खां, विद्यालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि

नहीं रहे संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के प्राचार्य अनीश अख्तर खां, विद्यालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि

- उनका निधन विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति - डॉ रमेश

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर के प्रसिद्ध संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के प्राचार्य अनीश अख्तर खां का असामयिक निधन हो गया है। उनका निधन सोमवार को पैतृक गांव नया भोजपुर में हो गया। उनके निधन से पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है। मंगलवार स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों व गैर शैक्षिक कर्मियों के साथ ही

छात्रों ने भी अपने प्रिय शिक्षक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि सोमवार को उनका तबीयत अचानक खराब हुआ, तब उन्हें इलाज के लिए भेजा गया था। देर शाम घर पर उनका अचानक निधन हो गया। उन्होंने कहा कि उनका निधन विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति थे।

बता दें कि वे करीब एक दशक से इस विद्यालय से जुड़े थे तथा छात्रों को पुत्रवत स्नेह करते थे। उनके निधन के बाद मंगलवार को पूरे दिन उनके कुशल व्यवहार, पढ़ाई के तौर तरीके तथा प्रशासन की चर्चा होते रही। वही छात्रों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में निदेशक रमेश सिंह के साथ ही निशा सिंह, शुभम सिंह, राज सिंह, संजू सिंह, अरूण कुमार श्रीवास्तव,

आरके मिश्र, विवेक दूबे, संगीता सिंह, लवली पाठक, नीलू सिंह, पंकज कुमार, प्रदुमन कुमार, अश्विनी ओझा, अमित कुमार मिश्र, मनीष उपाध्याय, राजबीर चौधरी, नेहा शर्मा, सौम्या द्विवेदी, स्वीटी द्विवेदी, बबली प्रधान, सिम्पी, रंजय, रानू, भरत, पूजा, करण,

मिथुन, रूही, करिश्मा सिंह, नीता मिश्रा, सरिता पांडेय, निशा साह, तवस्सुम खातून, तरन्नुम परवीन आदि शिक्षकों के अलावे उमेश पाठक, अजय, कन्हैया, सच्चिदानंद, संजीत, चुनचुन, अजय कुमार, राजकुमारी, उमाकांत आदि शामिल रहे।