सलेमपुर सांसद ने लिच्छवी और इंटरसिटी एक्सप्रेस संचालन बंद करने पर रेल मंत्री से मिलकर जताई नाराजगी
बलिया। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के बहाने नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को बंद करने पर नाराजगी जताई।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के बहाने नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन को बंद करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए नई दिल्ली जाने के लिए सिर्फ लिच्छवी एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है, जिसे रेल अधिकारियों ने दिसंबर से फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सुबह 11:45 बजे वाराणसी से निकलकर 5:23 बजे गोरखपुर पहुंचती है, उसे भी कोहरे के कारण बंद किया जा रहा है, जबकि यह ट्रेन दिन में चलती है, और ऐसे में कोहरे का कोई असर नहीं पड़ता।
सांसद ने यह भी कहा कि रेल अधिकारियों की नासमझी के कारण लिच्छवी और इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा रहा है, जो सलेमपुर की जनता के साथ अन्याय है। रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से लिया और उन्हें यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।