"काराकाट प्रखंड कार्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण, जनहित के कार्यों के लिए विशेष निर्देश"

काराकाट (रोहतास): बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक ने काराकाट अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने इंडेक्स, अवगत निर्गत पंजी, लौकबुक, जाति, आय, और आवासीय प्रमाण पत्रों के साथ-साथ आवास, पेंशन और म्यूटेशन से संबंधित फाइलों की भी गहराई से जांच की।

"काराकाट प्रखंड कार्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण, जनहित के कार्यों के लिए विशेष निर्देश"

केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)

काराकाट (रोहतास): बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक ने काराकाट अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने इंडेक्स, अवगत निर्गत पंजी, लौकबुक, जाति, आय, और आवासीय प्रमाण पत्रों के साथ-साथ आवास, पेंशन और म्यूटेशन से संबंधित फाइलों की भी गहराई से जांच की। कई कामकाजी प्रक्रियाओं में कमी पाए जाने पर उन्होंने अंचल कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और म्यूटेशन कार्य को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही और पंजियों के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता के कार्यों को समय पर निपटाने के निर्देश दिए। बिना आईडी कार्ड के कार्यालय में मौजूदगी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

इसके अतिरिक्त, एसडीएम ने अंचल में दलालों की मौजूदगी की शिकायतों के मद्देनजर अंचलाधिकारी से दलालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अंचलाधिकारी रितेश कुमार को आम जनता को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालय में आने से रोकने और कामकाजी प्रक्रियाओं को गति देने का निर्देश भी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह को भी कई दिशा-निर्देश दिए गए।