सनसनीखेज वारदात, बगेन में मिला युवक की सिरकटी लाश, जांच करने पहुंचे एसपी

अनुमंडल के बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के बधार से एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आस पास है। उसका शव गांव से बाहर गेहूं के खेत में पड़ा था।

सनसनीखेज वारदात, बगेन में मिला युवक की सिरकटी लाश, जांच करने पहुंचे एसपी

- भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव का रहने वाला था मृतक, देवराढ़ के पार्स इंट भट्टा पर करता था मजदूरी

- पुलिस ने हत्याकांड के उद्भेदन के लिए लिया एफएसएल व डॉग स्क्वायड का सहारा, गायब सिर का नहीं मिला सुराग  

केटी न्यूज/डुमरांव 

अनुमंडल के बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के बधार से एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आस पास है। उसका शव गांव से बाहर गेहूं के खेत में पड़ा था। 

सुबह में जब ग्रामीण टहलने के लिए खेत की ओर गए और सर विहिन शव पर नजर पड़ी तो ग्रामीण डर के मारे शोरगुल मचाने लगे जिससे पूरे गांव को इस घटना की जानकारी हुई, ग्रामीणों ने ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस देवराढ़ गांव पहुंच शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।

वही जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। पुलिस ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया है। एफएसएल टीम घटना स्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। वहीं, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा था, लेकिन देर शाम तक गायब सर का पता नहीं चला सका था।

घंटो प्रयास के बाद हुई पहचान

पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सबसे पहले शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। चुकी उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था तथा सर भी गायब था। जिस कारण पुलिस को शिनाख्त में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने पहचान के लिए इसकी जानकारी बक्सर तथा पड़ोसी भोजपुर जिले के थानों को दी।

चार-पॉच घंटे बाद युवक की शिनाख्त हो सकी। उसकी पहचान भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव निवासी शिव प्रसाद चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र उमेश चौधरी के रूप में हुई। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने उसकी पहचान की। 

ईंट भट्ठा पर करता था काम

स्वजनों ने बताया कि उमेश बगेन के पास ही एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। हालांकि, वह यहां कैसे पहुंचा, इस संबंध में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। पुलिस भी फिलहाल इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है। वैसे पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ईंट भट्ठा पर काम करने वाले कामगर की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

आस पास के क्षेत्र में मची सनसनी

युवक का सर विहिन शव मिलने की जानकारी के बाद देवराढ़ सहित आसपास के गांव में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है, प्रथम दृष्टया लोग इस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है।

कही अन्यत्र हत्या कर शव फेके जाने की जताई जा रही है आशंका

सूत्रों का कहना है कि युवक की कही अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए धड़ को देवराढ़ गांव के बधार में गेहूं के खेत में लाकर फेक दिया गया होगा। यहीं, कारण है कि इस हत्याकांड की जानकारी आस पास के लोगों को नहीं लग सकी है। लोगों का कहना है कि शाम तक इस इलाके में किसानों का आवागमन होता है। ऐसे में यह वारदात मध्य रात्रि को ही हुई होगी। बहराल हत्याकांड के उद्भेदन तक कई ऐसे सवाल है, जो लोगों को चुभ रहे है। देखना है पुलिस इस मामले का कबतक खुलास कर पाती है।

शाम तक नहीं दर्ज हुआ था एफआईआर

इस मामले में शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था। बगेन के प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वकर्मा यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन भी साथ गए है। अभी तक स्वजनो ने इस मामले में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। वैसे पुलिस अपने स्तर से इस हत्याकांड के उद्भेदन का प्रयास शुरू कर दी है।

बयान

बगेन में युवका का सर विहिन धड़ बरामद हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। मामले के उद्भेदन के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान भी कर रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर