चिंगारी बनी शोला, एक बीघे में लगी गन्ना की फसल खाक
स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में चिंगारी से लगी आग में एक बीघे में लगी गन्ना की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में चिंगारी से लगी आग में एक बीघे में लगी गन्ना की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव निवासी विश्वनाथ कुम्हार अपने खेत में गन्ना की फसल उगाए थे। फसल तैयार भी हो गई थी। सोमवार की दोपहर अचानक उनके खेत के बगल में किसी ने आग लगाई थी,

जिससे निकली चिंगारी से खेत में आग पकड़ लिया। पीड़ित किसान जबतक माजरा समझता तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास करता, तबतक एक बीघे में लगी गन्ने की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी।

पीड़ित किसान विश्वनाथ की माने तो इस घटना में उसे करीब एक लाख रूपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद से पीड़ित किसान काफी मायूश है। उसके पूरे साल की कमाई अगलगी की घटना में स्वाहा हो गई है। किसान का कहना है कि वह जल्दी ही गन्ने की फसल की कटाई करवाने वाला था, लेकिन इसके पहले ही वह अगलगी की भेट चढ़ गई।
