सेंट जेवियर्स ने मीडिया इलेवन को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
- सुधीर शर्मा मैन ऑफ द मैच, तिलक कुमार को मिला बेस्ट बॉलर का खिताब
केटी न्यूज/बलिया
धरहरा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को आयोजित क्रिकेट मैंच में कांटे के मुकाबले में सेंट जेवियर्स ने जीत दर्ज की। अंतिम बॉल में खेल का निर्णय होने से रोमांच सातवें आसमान था। हजारों दर्शकों के बीच आयोजित इस क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर सेंट जेवियर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पांच ओवर के मैच में मीडिया एकादश ने आठ विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जेवियर्स इलेवन ने प्रथम तीन ओवर धुआंधार बैटिंग करते हुए मात्र एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिया। लेकिन चौथे ओवर में मीडिया एकादश की तरफ से पत्रकार तिलक कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए रनों की गति पर ब्रेक लगाने के साथ ही दो विकेट भी चटकाए। इसके बाद अंतिम ओवर में सेंट जेवियर्स को जीतने के लिए छह गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी, प्रथम पांच गेंदों में सात रन बन चुके थे। लेकिन अंतिम बॉल में सेंट जेवियर्स के कप्तान सुधीर शर्मा ने छक्का मारकर जीत दर्ज कर लिया।
मैच के अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक डाॅ. अभिनव नाथ तिवारी ने उपविजेता टीम के कप्तान सुधीर ओझा व उप कप्तान रणजीत मिश्र को अंगवस्त्रम व मेडल पहनाकर स्वागत किया। वहीं बेस्ट बॉलिंग के लिए मीडिया एकादश के तिलक कुमार एवं चंद्रकांत को स्कूल के प्रबंधक निदेशक डाॅ. अभिनव नाथ तिवारी ने मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रणजीत मिश्र ने कहा कि हम लोग सेंट जेवियर्स को कोई शिक्षण संस्थान नहीं बल्कि परिवार के सदस्य मानते है। वहीं डाॅ. अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद मीडिया इलेवन ने खेल में जो प्रदर्शन दिखाया वह काबिले तारीफ है। इस दौरान सुधीर शर्मा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर प्रिंसिपल शुभ्रा अपूर्वा ने सबका तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं इमरान खान आए हुए समस्त अतिथि व खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया।