जानलेवा बना स्टेशन रोड, पूरे दिन पलटते रहे वाहन, प्रशासन बेफिक्र

डुमरांव का स्टेशन रोड अब जानलेवा बन गया है। शुक्रवार को पूरे दिन स्टेशन रोड में ई रिक्शा, टेम्पो तथा बाइक पलटते रहे। यह घटना राज हाई स्कूल के खेल मैदान के पास स्थित लजीज रेस्टोरेंट के ठीक सामने तथा वरूणा स्वीट्स के सामने हुई। पूरे दिन में करीब एक दर्जन वाहन पलटे है।

जानलेवा बना स्टेशन रोड, पूरे दिन पलटते रहे वाहन, प्रशासन बेफिक्र

- तीन दिन पहले ही स्टेशन रोड में गड्ढों की मरम्मत की हुई थी खानापूर्ति

- जान हथेली पर रख परिचालन कर रहे है लोग, शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गहराने लगा आक्रोश

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव का स्टेशन रोड अब जानलेवा बन गया है। शुक्रवार को पूरे दिन स्टेशन रोड में ई रिक्शा, टेम्पो तथा बाइक पलटते रहे। यह घटना राज हाई स्कूल के खेल मैदान के पास स्थित लजीज रेस्टोरेंट के ठीक सामने तथा वरूणा स्वीट्स के सामने हुई। पूरे दिन में करीब एक दर्जन वाहन पलटे है। गनीमत रही कि किसी यात्री या राहगीर को गंभीर चोटें नहीं आई। ई-रिक्शा या टेम्पो पलटने से यात्रियों को हल्की चोटें जरूर आई है।

पूरे दिन वाहनों के पलटते रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन व संबंधित लोग बेफिक्र बने रहें। जिस कारण वाहन चालकों के साथ ही ही स्थानीय लोगों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश गहरा गया है। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से मुख्य पथ जानलेवा बना है। बावजूद प्रशासन इसकी मरम्मत तक नहीं करवा रहा है। जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। 

एसडीओ के निर्देश पर तीन दिन पहले हुई थी खानापूर्ति

बता दें कि इस गंभीर समस्या की खबर आपके लोकप्रिय डिजीटल अखबार केशव टाइम्स ने पूर्व में भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। तब डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार ने कहा था कि इस पथ का मरम्मत कराने का निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दे दिया गया है। अगले दिन ही एनएचएआई द्वारा गड्ढों की भराई करवाई गई। लेकिन, यह महज खानापूर्ति ही साबित हुआ। 24 घंटे बाद ही फिर से गड्ढें उभर आए तथा लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। 

गुरूवार को भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहे वाहन

गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी इस पथ पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। स्टेशन रोड के गड्ढें में तब्दील होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं खासकर छात्राओं का हो रही है। पुराना भोजपुर की छात्रा नंदनी कुमारी, रागिनी कुमारी आदि ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के लिए हर दिन डुमरांव आना पड़ता है। सड़क पर उभरे गड्ढें के कारण हर समय दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। 

बाजार में भी खराब है स्थिति

ऐसा नहीं कि स्टेशन रोड में सिर्फ ईदगाह से राज हाई स्कूल केे खेल मैदान तक ही सड़क जर्जर है। बल्कि बाजार में हरिजी के हाता से लेकर लंगटू महादेव मंदिर तक करीब 400 मीटर के दायरे में इस पथ पर सैकड़ो छोटे-बड़े गड्ढें उभर आए है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सबसे अधिक दुर्घटनाओं के शिकार किशोर व युवा बाइक चालक हो रहे है। व्यापार मंडल के पास पीसीसी सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। जिस कारण यहां बड़े वाहनों के पलटने का खतरा भी बना हुआ है। 

कहते है एसडीओ

एनएच 120 पर उभरे गड्ढों की मरम्मत का निर्देश एनएचएआई को दिया गया है। उन्हें फिर से हिदायत दी जाएगी कि शीघ्र गड्ढों की मरम्मत करवा परिचालन व्यवस्था दुरूस्त करें। लापरवाही बरतने पर उनपर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। - राकेश कुमार, एसडीओ, डुमरांव