नशा मुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटक, महादलित टोलों में जागरूकता फैलाने का प्रयास
छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर मढ़ौरा अनुमंडल के चुने गए महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
केटी न्यूज़/छपरा
छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर मढ़ौरा अनुमंडल के चुने गए महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े कला जत्था के कलाकार गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से मनोरंजक तरीके से लोगों को शराब और अन्य नशे से होने वाले नुकसान के बारे में समझा रहे हैं और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में स्थित 15 महादलित टोलों में किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्थानीय विकास मित्र इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा ने खुद कला जत्था की प्रस्तुति का निरीक्षण किया और इसे महादलित टोलों के लिए रवाना किया।