भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता ही है -राजेश वर्मा
डुमरांव नगर भवन सभागार में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह डुमरांव व ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र, का संयुक्त के लिए संयुक्त कार्यशाला था, जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

-- डुमरांव में आयोजित हुई भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला, आगामी चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर भवन सभागार में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह डुमरांव व ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र, का संयुक्त के लिए संयुक्त कार्यशाला था, जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश से लेकर जिले तक के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश के महामंत्री राजेश वर्मा थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा बक्सर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष विजय कुशवाहा की अध्यक्षता और अविनाश त्रिपाठी के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला की शुरुआत भाजपा के ध्येय गीत के साथ हुई।
राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को पार्टी के लिए निर्णायक और चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा बल उसका कार्यकर्ता है, जो जमीन पर ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम करता है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब हर कार्यकर्ता को पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में पूर्ण सक्रियता दिखानी होगी।
वहीं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बूथ जीता, चुनाव जीता के मूल मंत्र को दोहराते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाकर भाजपा के प्रति समर्थन मजबूत करना होगा। उन्होंने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और दुष्प्रचार का तथ्यों के आधार पर जवाब देने की अपील भी की।
कार्यशाला में संगठन विस्तार, सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नवीन मतदाताओं से संवाद, और डिजिटल माध्यमों से जुड़ाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अगर हर कार्यकर्ता अपना योगदान ईमानदारी से दे, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं है।
इस अवसर पर धीरेंद्र निराला, पुष्पांजली देवी, अंजू शर्मा, प्रमिला पांडेय, सुनीता राय, मुखिया कुशवाहा, बलराम पांडेय, उपेन्द्र चौबे, लखी नारायण पाठक, हेमंत गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, रिंकू गुप्ता, पवन जायसवाल, अनिल कुमार साह, प्रेम कुमार समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यशाला का समापन एकजुटता, समर्पण और आगामी चुनाव में विजय के संकल्प के साथ किया गया।