जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा शहर, निकली भव्य शोभा यात्रा

बुधवार को शाम ढलते ही डुमरांव में जय श्रीराम व जय हनुमान केे नारें गूंज उठे। अवसर था महाबीरी झंडा पूजा समिति द्वारा रामनवमी के मौके पर आयोजित हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा व विराट जुलूस का।

जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा शहर, निकली भव्य शोभा यात्रा
RAM Navami
  •  महावीरी झंडा पूजा समिति के तत्वावधान में निकाला गया हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा व विराट जुलूस
  •  डुमरांव के राजगढ़ परिसर से निकला था जुुलूस, देखने के लिए उमड़ा रहा शहर, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही पुलिस

फोटो -

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार को शाम ढलते ही डुमरांव में जय श्रीराम व जय हनुमान केे नारें गूंज उठे। अवसर था महाबीरी झंडा पूजा समिति द्वारा रामनवमी के मौके पर आयोजित हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा व विराट जुलूस का। शहर के राजगढ़ परिसर से निकला यह जुलूस चौक रोड, स्टेशन रोड, राजगोला रोड, नया तालाब रोड होते हुए टेªनिंग स्कूल के पास पहुंच संपन्न हुआ। जुलूस में रथ पर आगे आगे राम दरबार व हनुमान जी की झांकी थी। वही पीछे से हाथी, घोड़ा, उंट के साथ हजारों लोग शामिल हुए थे।

जुलूस का उद्घाटन महाबीरी झंडा पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही बतौर अतिथि राज परिवार के महाराज चंद्रविजय सिंह, शिवांग विजय सिंह आदि ने किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, पूर्व मंत्री ददन पहलवान, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय तथा असम कैडर के आईपीएस अधिकारी व बक्सर संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आनंद मिश्र भी मौजूद थे। आयोजन समिति ने इन सभी आगत अतिथियों के अलावे सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों तथा पत्रकारों को भगवा पगड़ी बांध सम्मानित किया। इसके पहले सुबह में छठिया पोखरा स्थित मंदिर पर परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजा की गई थी। जुलूस जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था, इसका कांरवां बढ़ते जा रहा था। वही जुलूस तथा झांकी को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। जगह जगह शहरवासियों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की जा रही थी। वही कई जगहों पर उनके लिए शरबत तथा अन्य अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। वही नगर परिषद द्वारा भी पूरे शहर की सफाई तथा सड़कों पर पानी का छिड़काव के अलावे जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगज जगह पानी की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोर भी शामिल हुए थे। वही जुलूस में शामिल युवक कई तरह के करतब दिखा, लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।

आकर्षण का केन्द्र रही झांकियां

इस जुलूस में कई तरह की झांकियों को शामिल गया था, जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मिली जानकारी के अनुसार जुलूस में रामदरबार व वीर हनुमान की झांकियों के अलावे महाकाली की रक्तबीज वध की झांकी, महाकाल की झांकी, भूत पिशाचों की झांकियां, सूर्पनखा वध, रावण वध, राम-लखन की होली, अघोरी नृत्य, काली नृत्य, डमरू नृत्य वादन, अयोध्या का राममंदिर आदि को शामिल किया गया था। वही जलूस में प्रयागराज व जबलपुर का नगाड़ा समेत कई अन्य जगहों के वाद्य यंत्र, नृत्य मंडलियों आदि को शामिल किया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

देर रात तक जारी था जुलूस

यह जुलूस देर रात तक जारी था। हालांकि, जुलूस में शामिल लोग काफी अनुशासित थे। सभी आदर्श आचार संहिता का ख्याल रख रहे थे। शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी पुलिस

रामनवमी पर निकाले जाने वाले भव्य जुलूस को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए अनुमंडल प्रशासन काफी सतर्क था। एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी खुद सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे थे। जबकि डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार भी डुमरांव पहुंच इस जुलूस का निरीक्षण किए। वही डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा भी अपने पूरे दल बल के साथ जुलूस की निगरानी करती रही। प्रशासन द्वारा इस जुलूस के निरीक्षण के लिए सीसीटीवी कैमरा का सहारा लिया गया था। राज अस्पताल के पास वॉच टॉवर बना निगाहबानी की जा रही थी। वही एहतियाती तौर पर जुलूस का वीडियोग्राफी भी करवाया जा रहा था।