खराब हो गया है थाना के पास का हाई मास्ट लाईट, बेखबर है नप

खराब हो गया है थाना के पास का हाई मास्ट लाईट, बेखबर है नप

- एक महीने पहले खराब हो गया था हाई मास्ट लाईट, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है इलाका

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय नया थाना के पास नगर परिषद द्वारा लगवाया गया हाई मास्ट लाईट एक महीने से खराब हो गया है। जिस कारण शाम ढलते ही इलाके में अंधेरा पसर जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। वही थाना के सामने अंधेरा होने से पुलिसकर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एक महीना पहले ही हाई मास्ट लाईट खराब हो गया था। इसकी सूचना नगर परिषद प्रशासन को दी गई है। बावजूद अभी तक मरम्मत नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा कि थाना के पास वाले हाई मास्ट लाईट के अलावे शहर के कई अन्य हिस्सों में लगा हाई मास्ट लाईट भी खराब है।

जिससे शहर को रौशन करने का नगर परिषद का दावा खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र शहर में खराब हुए हाई मास्ट लाईटों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो जल्दी ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की जाएगी।