डुमरांव की जनता से मिला प्रेम व समर्थन जीत से कम नहीं - डॉ. अजित कुमार सिंह
डुमरांव विधानसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने शनिवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा कि भले ही चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा, लेकिन जनता ने जिस ऐतिहासिक समर्थन और प्रेम का परिचय दिया, वह उनके लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें 77 हजार से अधिक मत देकर लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया, वह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। पूर्व विधायक ने महागठबंधन और अपनी पार्टी के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान दिन-रात मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का भी विशेष धन्यवाद दिया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने शनिवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा कि भले ही चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा, लेकिन जनता ने जिस ऐतिहासिक समर्थन और प्रेम का परिचय दिया, वह उनके लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें 77 हजार से अधिक मत देकर लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया, वह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। पूर्व विधायक ने महागठबंधन और अपनी पार्टी के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान दिन-रात मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का भी विशेष धन्यवाद दिया।
पूर्व विधायक ने लिखा कि हार-जीत लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन जनता के स्नेह और भरोसे ने उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार किया है और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाया है। वे पहले की तरह आगे भी जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर लड़ाई उनकी अपनी होगी और हर समस्या व चुनौती में वे लोगों की आवाज़ बनकर सड़क से लेकर सदन तक अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका रिश्ता जनता से सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी जरूरतों और समस्याओं को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि डुमरांव के विकास और जनता की खुशहाली के लिए उनका समर्पण जीवनपर्यंत रहेगा। जनता के प्रेम और आशीर्वाद को अपनी वास्तविक जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।

विधायक ने कहा है कि माले का इतिहास संघर्ष का रहा है। हार के बावजूद डुमरांव की जनता तथा क्षेत्र के विकास के लिए मैं संघर्ष से पीछे नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं डुमरांव छोड़कर जाने वाला नहीं हूं, बल्कि यही रहकर संघर्ष करूंगा।
