पाइप बिछाने के बाद छोड़े गड्ढे बने मुसीबत, ग्रामीणों ने बीडीओ, एसडीओ से की शिकायत
चौसा महादेवा घाट के समीप सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बने हुए हैं। चौसा थर्मल प्लांट को पानी आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। इस दौरान कई स्थानों पर नाले भी टूट गए। कंपनी ने आश्वासन दिया था कि बरसात के बाद सभी गड्ढों को भरकर सड़क और नालों की मरम्मत कर दी जाएगी, लेकिन बारिश खत्म हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा ही पड़ा है।
केटी न्यूज/चौसा
चौसा महादेवा घाट के समीप सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बने हुए हैं। चौसा थर्मल प्लांट को पानी आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। इस दौरान कई स्थानों पर नाले भी टूट गए। कंपनी ने आश्वासन दिया था कि बरसात के बाद सभी गड्ढों को भरकर सड़क और नालों की मरम्मत कर दी जाएगी, लेकिन बारिश खत्म हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा ही पड़ा है।

बरसात के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क बेहद खतरनाक हो गई है। इसी रास्ते के पार मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान स्थित है, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। हाल ही में मिट्टी ले जाने के दौरान ग्रामीणों को सड़क पर गिरे बिजली पोल के सहारे रास्ता बनाकर गुजरना पड़ा। स्थानीय बीडीसी सदस्य बबन यादव ने भी बताया कि एल एंड टी कंपनी ने खुदाई के बाद गड्ढे भरने का वादा किया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

समस्या बढ़ने पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार एवं एसडीओ अविनाश कुमार से मिलकर गड्ढों व टूटे नालों की तत्काल मरम्मत की मांग की। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि निर्माण कंपनी से बातचीत कर जल्द ही सभी गड्ढों और नालों की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
