निर्माणाधीन पंचायत भवन के स्थान पर विधायक ने जताई आपत्ति
बक्सर प्रखंड अंतर्गत बोक्सा गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का रविवार को सदर विधायक आनन्द मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन के चयनित स्थल को लेकर गंभीर आपत्ति सामने आई। विधायक ने पाया कि पंचायत भवन का निर्माण गांव की मुख्य आबादी से काफी दूर किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में भारी असुविधा हो सकती है।
-- गांव के बीचों-बीच सुलभ स्थान पर निर्माण के दिए सख्त निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर प्रखंड अंतर्गत बोक्सा गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का रविवार को सदर विधायक आनन्द मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन के चयनित स्थल को लेकर गंभीर आपत्ति सामने आई। विधायक ने पाया कि पंचायत भवन का निर्माण गांव की मुख्य आबादी से काफी दूर किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में भारी असुविधा हो सकती है। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को पंचायत से जुड़े कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक आनन्द मिश्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी विकास कार्य की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब वह आम जनता के लिए सुलभ, उपयोगी और व्यवहारिक हो। पंचायत भवन यदि गांव की मुख्य बस्ती से दूर रहेगा, तो उसका उद्देश्य ही प्रभावित होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए पंचायत भवन के निर्माण स्थल पर पुनर्विचार करने को कहा। विधायक ने प्रशासन को निर्देशित किया कि पंचायत भवन का निर्माण गांव के बीचों-बीच अथवा ऐसे सुलभ स्थान पर किया जाए, जहां तक सभी वर्गों के ग्रामीण आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि भवन की गुणवत्ता के साथ-साथ उसकी उपयोगिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। जनसुविधा को नजरअंदाज कर किया गया कोई भी निर्माण दीर्घकाल में बेकार साबित होता है।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अंत्योदय’ मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी सोच के तहत पंचायत स्तर की बुनियादी संरचनाओं का निर्माण इस प्रकार होना चाहिए, जिससे आमजन को सीधे लाभ मिले। पंचायत भवन ग्राम प्रशासन की रीढ़ होता है, इसलिए उसका स्थान ऐसा होना चाहिए जो सभी के लिए समान रूप से सुलभ हो।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज दुबे, पीयूष राय, मिठाई सिंह, सत्येंद्र सिंह, बाल बच्चन पाठक, विनय उपाध्याय सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के निर्णय का समर्थन करते हुए पंचायत भवन को उपयुक्त स्थान पर बनाए जाने की आवश्यकता पर सहमति जताई। ग्रामीणों ने भी उम्मीद जताई कि प्रशासन जनहित को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।
