रजिस्ट्री प्रक्रिया फिर पटरी पर, तकनीकी खामी से एक माह ठप रहने के बाद डुमरांव अवर निबंधन कार्यालय में कामकाज शुरू
लगभग एक माह तक ठप रहने के बाद आखिरकार डुमरांव अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री प्रक्रिया शनिवार से दोबारा शुरू हो गई। ई-स्टंपिंग सिस्टम में आई तकनीकी खामी ने पिछले कई हफ्तों से पूरे कामकाज को जकड़ रखा था, जिससे न सिर्फ संपत्ति रजिस्ट्री बल्कि पावर ऑफ अटॉर्नी, एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेजों से जुड़े कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे। शनिवार को जैसे ही सिस्टम दुरुस्त हुआ, कार्यालय में रौनक लौट आई। कातिबों, दस्तावेज लेखकों और वकीलों ने राहत की सांस ली, वहीं आम नागरिकों के चेहरों पर भी सुकून झलकने लगा।

केटी न्यूज/डुमरांव।
लगभग एक माह तक ठप रहने के बाद आखिरकार डुमरांव अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री प्रक्रिया शनिवार से दोबारा शुरू हो गई। ई-स्टंपिंग सिस्टम में आई तकनीकी खामी ने पिछले कई हफ्तों से पूरे कामकाज को जकड़ रखा था, जिससे न सिर्फ संपत्ति रजिस्ट्री बल्कि पावर ऑफ अटॉर्नी, एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेजों से जुड़े कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे। शनिवार को जैसे ही सिस्टम दुरुस्त हुआ, कार्यालय में रौनक लौट आई। कातिबों, दस्तावेज लेखकों और वकीलों ने राहत की सांस ली, वहीं आम नागरिकों के चेहरों पर भी सुकून झलकने लगा।

-- तकनीकी खामी बनी थी बड़ी परेशानी का सबव
जानकारी के अनुसार, बीते एक महीने से ई-स्टंपिंग सिस्टम के सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कार्यालय का बैलेंस नहीं दिखा रहा था। इस वजह से किसी भी चालान की रजिस्ट्री संभव नहीं हो पा रही थी। लगातार तकनीकी टीम और विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान की कोशिशें जारी थीं, लेकिन सर्वर की समस्या इतनी जटिल थी कि तत्काल सुधार नहीं हो सका। नतीजतन, हजारों की संख्या में लंबित रजिस्ट्री कार्य ठप पड़ गए।

-- 225 लंबित रजिस्ट्री निपटाईं, सोमवार से नियमित कामकाज की उम्मीद
शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी के दूर होने के बाद सिस्टम को पुनः सक्रिय किया गया और सबसे पहले पुराने लंबित चालानों की प्रक्रिया शुरू की गई। दिनभर में कुल 225 लंबित रजिस्ट्री को निपटाया गया। कार्यालय सूत्रों के अनुसार, सोमवार से चालान जमा करने और नई रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी सामान्य रूप से आरंभ कर दी जाएगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अब आगे से कामकाज पूरी तरह निर्बाध रहेगा।

-- कातिबों और दस्तावेज लेखकों की लौटी मुस्कान
रजिस्ट्री कार्य ठप रहने के दौरान न केवल आम लोगों को परेशानी हुई, बल्कि इससे पेशेवरों की आजीविका पर भी गहरा असर पड़ा। कई कातिब, दस्तावेज लेखक और वकील रोजाना कार्यालय पहुंचते थे, लेकिन काम न होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता था। स्थिति यह थी कि कार्यालय परिसर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहता था। शनिवार को जैसे ही सिस्टम बहाल हुआ, पूरे परिसर में रौनक लौट आई और लोगों ने राहत भरी मुस्कान के साथ काम शुरू किया।

-- अब आम लोगों को नहीं उठानी पड़ेगी मशक्कत
ई-स्टंपिंग सिस्टम दुरुस्त होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब आम लोगों को दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने में किसी प्रकार की तकनीकी अड़चन का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बार सर्वर की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा न आए।

डुमरांव के लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर हैकृजहां एक ओर संपत्ति से जुड़े लेनदेन का मार्ग खुल गया है, वहीं दूसरी ओर पेशेवरों की रोजी-रोटी भी वापस पटरी पर लौट आई है।
