बालू को लेकर हुई छापेमारी तो ट्रक चालक नदी में कुदा
केटी न्यूज /आरा
जिले में अवैध खनन और ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई के लिए खनन विभाग और पुलिस की टीम ने जब छापेमारी किया तो कोईलवर पुल पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालक इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान एक ड्राइवर पुल से पुलिस से बचने के लिए छलांग लगा दिया। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य ड्राइवरों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया की माइनिंग और पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पुल से नीचे फेंक दिया गया।
ट्रक चालकों ने घटना के बाद कोइलवर पुल पर आरा पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर घंटो हंगामा किया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस मुख दर्शक बनी रही । इस दौरान ट्रक ड्राइवर के परिजन भी कोईलवर पूल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है और किसी तरह से हालात पर काबू काबू करने की कोशिश में लगी हुई है। घटना के बाद कोइलवर पुल सहित कोईलवर इलाके में तनाव का माहौल है। लापता युवक पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के नगहर टोला गांव निवासी यमुना यादव का 33 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव है एवं वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है।