आत्मा द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेले में आधुनिक खेती की झलक

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), बक्सर के तत्वावधान में दो दिवसीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में किसानों के बीच आधुनिक एवं समेकित कृषि प्रणाली मॉडल की प्रभावशाली प्रस्तुति की गई, जिससे बड़ी संख्या में किसानों ने नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन अमान अहमद एवं मृत्युंजय मिश्र ने किया।

आत्मा द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेले में आधुनिक खेती की झलक

-- समेकित कृषि प्रणाली, ड्रिप इरिगेशन और ड्रोन तकनीक ने किसानों को किया आकर्षित

केटी न्यूज/बक्सर। 

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), बक्सर के तत्वावधान में दो दिवसीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में किसानों के बीच आधुनिक एवं समेकित कृषि प्रणाली मॉडल की प्रभावशाली प्रस्तुति की गई, जिससे बड़ी संख्या में किसानों ने नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन अमान अहमद एवं मृत्युंजय मिश्र ने किया।

उद्घाटन अवसर पर उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है और इसमें किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित यह किसान मेला किसानों के लिए “मील का पत्थर” सिद्ध होगा। उन्होंने मेले में लगाए गए विभिन्न कृषि व संबद्ध विभागों के स्टॉलों का भ्रमण कर प्रदर्शित तकनीकों की सराहना की और किसानों से इन नवाचारों को अपनाने का आह्वान किया।

अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि किसान मेला कृषि एवं कृषि से जुड़े क्षेत्रों में उपयोगी जानकारी का समृद्ध स्रोत है। मेले में भाग लेने वाले किसान यहां से प्राप्त जानकारियों के माध्यम से खेती में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, नवीन कृषि तकनीकों और आधुनिक उपकरणों से अवगत कराना है।

मेले में किसानों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से फल-फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किए जाने की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही समेकित कृषि प्रणाली, ड्रिप इरिगेशन, शेड नेट, ड्रोन के माध्यम से कीटनाशी दवाओं का छिड़काव, पराली प्रबंधन आदि विषयों पर लाइव डेमो का आयोजन किया गया, जिससे किसानों को व्यावहारिक जानकारी मिल सके।कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. देवकरण तथा प्लांट ब्रीडिंग विशेषज्ञ हरिगोविंद जायसवाल ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन और समेकित कृषि प्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी।

जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष प्रकाश एवं पशुपालन पदाधिकारी ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी।इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती, उप परियोजना निदेशक ऋषिकेश कुमार सहित कृषि विभाग के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। आत्मा द्वारा आयोजित यह किसान मेला 21 दिसंबर को भी जारी रहेगा, जिसमें प्रदर्शनी में शामिल किसानों को सम्मानित किया जाएगा।