विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ जमीन सर्वे कर है सर्वेक्षण अमीन को बीस हजार रुपया घूस लेते पकड़ा

विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ जमीन सर्वे कर है सर्वेक्षण अमीन को बीस हजार रुपया घूस लेते पकड़ा

केटी न्यूज /जहानाबाद

मंगलवार की दोपहर जहानाबाद में विजिलेंस की टीम ने जमीन सर्वे कर है सर्वेक्षण अमीन को बीस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।कार्रवाई मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के किसान नरेश यादव से सर्वेक्षण कर रहे अमीन शादाब आलम के द्वारा उनके नाम पर जमीन चढ़ाने के लिए बीस हजार रुपया की मांग की गई थी।जिसको लेकर किसान नरेश यादव के द्वारा निगरानी को सूचना दिया गया।

सूचना के आधार पर मामले की सत्यापन करने के बाद आज निगरानी की टीम ने जाल बिछाते हुए सर्वेक्षण अमीन शादाब आलम को मदन अंचल कार्यालय के समीप उन्हें किराए के मकान में बीस हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले के संबंध में निगरानी की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी के द्वारा सूचना के आधार पर सत्यापन किया गया और आज इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिन्हें मेडिकल जांच कराने के बाद पटना निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब हो कि बिहार सरकार के द्वारा जमीन का एरियल सर्वे कराया जा रहा है। जहां सर्वेक्षण आमीन सर्वेक्षण के कार्य में जुटे हुए हैं। किसानों से जमीन इधर से उधर करने के लिए घुस मांग रहे है।