एसएसबी जवान के किराए के घर से जेवर व नगदी समेत लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

एसएसबी जवान के किराए के घर से जेवर व नगदी समेत लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

केटी न्यूज/आरा

जिले के नवादा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। गुरुवार की रात गोढ़ना रोड रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रहने वाले एसएसबी जवान के घर से लाखों की चोरी कर ली गयी। चोर जवान के घर से बीस हजार नगद समेत लाखों रुपए के जेवर लेकर चंपत हो गये। खिड़की उखाड़ घर में घुसे चोरों द्वारा जवान की पत्नी और

बच्चों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गयी है। इस संबंध में जवान हरे कृष्ण प्रसाद की पत्नी सरिता देवी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। एसएसबी जवान हरेकृष्ण प्रसाद मूल रूप से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल वह उत्तराखंड में पोस्टेड हैं। उनकी पत्नी सरिता देवी बच्चों को पढ़ाने के लिए रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रहती हैं। 

प्राथमिकी में बताया गया है कि सरिता देवी गुरुवार की रात करीब दस बजे खाने के बाद बच्चों के साथ एक कमरे में सो गयी थी। सुबह करीब पांच बजे जगी, तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। तब प्रथम तल्ले पर रहने वाले मकान मालिक को फोन कर उन्होंने घटना की जानकारी दी।

उसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा खोला‌  तब वह बाहर निकली, तो उन्होंने देखा कि दूसरे कमरे का दरवाजा खुला है और सभी सामान बिखरा है। बक्से से जेवर और नगदी भी गायब है।  सरिता देवी के अनुसार उनके घर से सोने की चार चूड़ी, एक मंगलसूत्र, दो चेन, एक हार, चार अंगुठी, मंगटीका, नथिया, तागपाट,

तो चंद्रमा, तीन जोड़ी पाजेब, चांदी की दस बिछिया,  कमरबंद, दो बेरा और बीस हजार रुपए नगद की चोरी की गयी है। इधर, शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की अपने स्तर से छानबीन की। पुलिस चोरों की पहचान और धरपकड़ में जुट गयी है। उसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि इससे पूर्व चार जुलाई की रात चंदवा बशिष्ठपुरी मोहल्ले में भी एक घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गयी थी।