मचा हड़कंप, नाला में उतराया मिला युवक का शव

मचा हड़कंप, नाला में उतराया मिला युवक का शव

- जांच में जुटी पुलिस, शव को कब्जे में ले करा रही है पोस्टमार्टम

केटी न्यूज। चौसा ( बक्सर )

गुरूवार को अहले सुबह चौसा में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका शव पंचायत सरकार भवन के पास स्थित नाले में जलकुंभी के बीच उतराया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण उसकी पहचान नहीं कर सके। इसके बाद उसकी तस्वीर को आस पास के थानों में भेेज पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने नाले में एक युवक का शव देखा जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आस पास थी तथा वह काले रंग का चेकदार सर्ट व लाल रंग का ट्राउजर पहने था। शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत चार-पांच दिन पहले हुई है। हालांकि उसकी मौत कोई दुर्घटना है या फिर हत्या कर शव को फेका गया है।

इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी है। जिस नाले में शव था उसमें बड़े पैमाने पर जलकुंभी उग आई है तथा पानी भी अधिक है। अचानक शव देख पहले तो ग्रामीण डर गए लेकिन बाद में हिम्मत जुटा पुलिस को सूचना दी गई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि उसकी हत्या की गई है या फिर नाले में डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस के पास पहले से किसी ऐसे युवक के गुम होने की तहरीर भी नहीं आई है। ऐसे में मृतक के कही अन्यत्र के होने की आशंका भी जताई जा रही है। बहरहाल शव मिलने के बाद उसकी पहचान को ले ग्रामीणों की उत्सुकता बढ़ गई है।