गाजियाबाद के इस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मॉल को बम से उड़ाने का मेल मंगलवार को आया।
केटी न्यूज़/गाजियाबाद
इंदिरापुरम के नॉर्थ इंडिया मॉल को बम से उड़ाने की धमकी के मिली।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मॉल को बम से उड़ाने का मेल मंगलवार को आया। मॉल की तरफ से आनन फानन में यह सूचना पुलिस को दी गई।जिसके बाद थाने की टीम के साथ डॉग और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की गई।
मॉल को बम से उड़ाने की धमकी की जिम्मेदारी कोई केएनआर ग्रुप ले रहा था। हालांकि यह ग्रुप कहां है और क्या है, इस बारे में जानकारी साफ नहीं है।सूचना के बाद पहुंची टीम ने मॉल में लोगों की एंट्री को रुकवाया। इस दौरान दोनों विंग को बारी-बारी से चेक किया गया। बम और डॉग स्क्वॉड को वहां कुछ नहीं मिलने पर टीम लौटी और हालात सामान्य हुए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सूचना फर्जी निकली है। अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली । मेल की जांच की जा रही है।दूसरी तरफ मॉल में अचानक पुलिस के पहुंचने से आसपास के लोग भी टेंशन में आ गए। जब वहां कुछ नहीं मिला तो उन्होंने राहत की सांस ली।इससे पहले नोएडा और दिल्ली के मॉल में बम की फर्जी सूचना सामने आई थी। पुलिस वहां आए मेल और उसकी बॉडी व सेंडर के बारे में पता कर रही है।