अगलगी में बकरी समेत हजारों की संपति खाक
स्थानीय थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में गुरूवार की अहले सुबह एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में बंधी एक बकरी, खाद्य पदार्थ, चौकी, खाट, बिछावन समेत हजारों की संपति जल गई है।

केटी न्यूज/बक्सर
स्थानीय थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में गुरूवार की अहले सुबह एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में बंधी एक बकरी, खाद्य पदार्थ, चौकी, खाट, बिछावन समेत हजारों की संपति जल गई है।
अगलगी की जानकारी होते ही पड़ोसियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक झोपड़ी पूरी तरह से जल गई थी। हालांकि, परिवार दूसरे झोपड़ी में सोया था, जिस कारण उनकी जान बच गई।
अगलगी की यह घटना सीता देवी पति स्व. रामकुमार राम के घर में हुई है। इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने तथा अंचल कार्यालय में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि वह विधवा है तथा काफी गरीब है। उसने पुलिस व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।