ऑटो पलटने से तीन जख्मी, चालक ऑटो लेकर हुआ फरार

पुराना भोजपुर-सिमरी पथ पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर भाग निकला।

ऑटो पलटने से तीन जख्मी, चालक ऑटो लेकर हुआ फरार
फाइल फोटो

- भोजपुर सिमरी पथ पर पकड़ी मोड़ के पास की है घटना, जख्मियों को पहुंचाया गया अस्पताल

केटी न्यूज/सिमरी

पुराना भोजपुर-सिमरी पथ पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर भाग निकला। 

मिली जानकारी के अनुसार सवारी से भरी ऑटो रिक्शा पकड़ी मोड़ के समीप अनियंत्रित हो गई, जिसमें कुल 08-10 लोग सवार थें। हालांकि घटना के बाद ऑटो चालक वाहन के साथ मौके से भागने में सफल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी एवं डुमरांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जख्मियों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव सब्बल पट्टी गांव निवासी भोलू पाण्डेय, चांदपाली के मोती चौधरी तथा चक्की थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।

सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने इस संबंध में बताया कि घायलों की इलाज चल रहा हैं तथा दुर्घटना के बाद ऑटो समेत फरार चालक की पहचान के लिए छानबीन की जा रही हैं।