लाल बालू की यूपी में तस्करी रोकने के लिए डीएम-एसपी उतरे सड़क पर की चलान व वाहन की कागजातों की जांच
केटी न्यूज/ बक्सर
लाल बालू की तस्करी यूपी में न हो इसको लेकर प्रशासन पिछले 24 घंटे से अलर्ट मोड़ में है। जिसको लेकर डीएम-एसपी स्वयं सड़क पर उतर तस्करी रोकने के लिए अभियान का नेतृत्व कर रहे है। जहां गुरूवार की रात नया बना गंगा ब्रिज पर वाहन चेकिंग अभियान चला 45 ट्रक जब्त किया गया था। जिसमें शुक्रवार को एफआईआर दर्ज किया गया। जिसके बाद पुरे दिन प्रसाशनिक महौल गर्म रहा।
शुक्रवार की देर शाम बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार जिला के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दलसागर गांव के समीप पहुंच कर वाहनों को कागजात व बालू कि चलान की जांच की जा रही है। कहां से कहां तक है। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि वाहनों की चलान जांच की जा रही है। कहीं ऐसा न हो कि बक्सर का चलान हो गोलम्बर पर जाकर चालक दाहिने यूपी की तरफ मुड जाए और अफरा-तफरी का महौल कायम हो जाए। इस लिए पहले जांच अभियान चलाया जा रहा