आज 11 अगस्त को होगी मां काली मंदिर की वार्षिक पूजन उसव, तैयारी पूरी
नगर देवी मां काली की वार्षिक पूजा हर साल सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होती है। इस दिन का इंतजार नगरवासी से लेकर जिले सहित अन्य जिले और प्रदेश के विभिन्न रहने वाले लोग करते हैं। इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है। मां के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर मेले का जमकर लूफ्त उठाते हैं।
केटी न्यूज, डुमरांव।
नगर देवी मां काली की वार्षिक पूजा हर साल सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होती है। इस दिन का इंतजार नगरवासी से लेकर जिले सहित अन्य जिले और प्रदेश के विभिन्न रहने वाले लोग करते हैं। इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होता है। मां के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर मेले का जमकर लूफ्त उठाते हैं।
इधर नप के द्वारा मां काली मंदिर तक पहुंचने के लिए पीसीसी रोड बन जाने से मां के दर्शन करने जाने और मेले घुमने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी।मालूम हो कि नगर देवी मां काली का मंदिर शहर के पूर्व दिश में बहती काव नदी के किनारे अवस्थित है। पहले एक चबूतरा हुआ करता था, लेकिन अब भव्य मंदिर बन गया है।
साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बैठने का चबूतरा बन गया है। पूरा परिसर विभिन्न प्रकार के फूल और पेड़ों से छाया हुआ है। जहां श्रद्धालु बैठ आराम करते हैं। मेले में विभिन्न खेलों का कैम्प पंद्रह दिन पहले से ही लगना शुरू हो जाता है। मां का दर्शन कर मेले में घुमने वाले इसका भी जमकर आनंद उठाते हैं।