स्कूली छात्रों का बस की छत पर चढ़ सफर करना नहीं रूक रहा
बसों के छतों पर सफर करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बसों की छते छात्रों से भरी रह रही हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इस पर प्रशासन मौन बना हुआ है।
- छुट्टी का समय हो या स्कूल जाने का दोनो समय में बसों के छतों पर नजर आते हैं बच्चे
- कईबार दुर्घटना के बाद भी प्रशासन बना हुआ है उदास
केटी न्यूज/डुमरांव
बसों के छतों पर सफर करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बसों की छते छात्रों से भरी रह रही हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इस पर प्रशासन मौन बना हुआ है। मंगलवार को स्कूल खुलने का समय हो या स्कूल के छुट्टी होने का इन दोनों समयों पर बसों की छतों पर बच्चे चढ़कर सफर करते हुए दिखाई दिये। कोई एक या दो बच्चे नहीं सफर कर रहे थे, हर बसों के छत पर लगभग दो दर्जन बच्चों की संख्या होगी। सभी बच्चे ड्रेस में मौजूद थे, इससे पता भी चल जा रहा था कि किस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। प्रशासन की तरफ से इसे रोकने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्र से शहर में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है। अधिकांश बच्चे प्लस टू में नामांकित हैं। बच्चे स्कूल आने के वक्त यात्री बसों क छतों पर चढ़ जाते हैं और आपस में मस्ती करते रहते हैं। लोगों का कहना है कि यही मस्ती उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। बस की छतों पर चढ़कर आने वाले बच्चों की बस डुमरांव थाना के पास से भी गुजरती है, लेकिन कोई कुछ कहने वाला नहीं है। लोगों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधन तक को की गई है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पाया है। लोगों का कहना है कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तभी प्रशासन की निंद खुलेगी।