सड़क दुर्घटना में घायल तीन में से दो युवकों की इलाज के दौरान मौत
विगत मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल तीन युवकों में से दो की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि मुफस्सिल पुलिस द्वारा की गई। जहा उन युवकों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दाह-संस्कार भी कर दिया गया।

केटी न्यूज/चौसा
विगत मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल तीन युवकों में से दो की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि मुफस्सिल पुलिस द्वारा की गई। जहा उन युवकों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दाह-संस्कार भी कर दिया गया।
बता दें कि विगत मंगलवार की देर शाम चौसा-धनसोई मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चुन्नी नहर व रेलवे क्रासिंग के बीच दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई थी। जिसमे दोनों बाइक पर सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तीन युवक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर किया गया।
जहां दोनों बाइक के चालक इटाढ़ी निवासी चन्दन गुप्ता व चिलहर गांव निवासी सिंटू सिंह यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इटाढ़ी निवासी अजीत का इलाज किया जा रहा है। जिसे चिकित्सक खतरे से बाहर बता रहे है।
बताया जा रहा सिंटू यादव चौसा में सगे-सम्बन्धी के यहा वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेकर एक मित्र के साथ घर लौट रहा था। जबकि, चन्दन गुप्ता भी किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गांव से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जहा बाइक की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।