पुलिस के लिए सिरदर्द बना शातिर अपराधी मुठभेड़ में घायल
- बिरनो लूटकांड में वांछित अभियुक्त व 25000 का इनामी माल के साथ गिरफ्तार
केटी न्यूज/गाजीपुर
पुलिस को अपराध के रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है। बिरनो लूटकांड की घटना में वांछित अभियुक्त व 25000 रुपये का इनामिया तथा शातिर अपराधी अभिषेक उर्फ बंटी अपने एक अन्य सहयोगी सीताराम के साथ पुलिस मुठभेड़ में लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के लिए दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में सोमवार को रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष रेवतीपुर व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश अचानक आकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए गहमर की तरफ भागने लगे।
थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल व स्वाट टीम के जवानों ने बदमाशों का पीछा किया। थानाध्यक्ष गहमर द्वारा कंट्रोल रूम की उक्त सूचना पर रेवतीपुर की तरफ बढ़ते हुए बदमाशो की घेराबंदी का प्रयास किया गया कि सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव में उक्त बदमाशों को स्वाट टीम,रेवतीपुर पुलिस व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेर लिया गया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश सिताराम द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को निकटतम सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एक अभिषेक उर्फ बंटी पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बाला सरसौली, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर उम्र 28 वर्ष। सीताराम पुत्र स्व. रामवृक्ष राम निवासी ग्राम सहावलपुर अल्देमऊ सरौदा थाना चिरैयाकोट मऊ उम्र 25 वर्ष। पकड़े गए अभियुक्तों से बरामदगी दो अवैध देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, लूट के 30000 रुपये व एक चोरी की अपाची बाइक बदमाशों के पास से बरामद की गई।