पड़ोस के युवक को गोली मारने में वांटेड हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार
तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव स्थित मंदिर के पास पकड़ा गया आरोपित
आरोपित के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद
केटी न्यूज/आरा
तरारी थाने की पुलिस ने युवक को जख्मी करने के मामल में एक वांछित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार की शाम जेठवार गांव स्थित मंदिर के समीप गिरफ्तार किया गया है। वह सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ लड्डू है। उसके पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है।
उस पर आठ अप्रैल को पड़ोस के ही एक युवक को गोली मारने का केस दर्ज हुआ है। उस मामले में वह फरार चल रहा था। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का वांछित ब्रजेश कुमार उर्फ लड्डू किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार के साथ जेठवार गांव में घूम रहा है। उस पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम में शामिल एएसपी हरेराम साह और अभिषेक आनंद पुलिस के साथ जेठवार गांव पहुंचे। तब पुलिस को देख कर युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पिछले आठ अप्रैल की
शाम ब्रजेश कुमार उर्फ लड्डू द्वारा आपसी विवाद में जेठवार के पास अपने पड़ोस के ही प्रकाश कुमार नामक युवक को गोली मार दी गयी थी। प्रकाश कुमार घटना के समय ब्रजेश कुमार उर्फ लड्डू के पिता के कहने पर उसे उसके ननिहाल जेठवार लेकर गया था।