रामचरितमानस के बोले मंत्री तो उनपर भड़के तेज प्रताप यादव, तेजस्वीय भी दे चुके हैं चेतावनी

प्रोफेसर चंद्र शेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। इस बार रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड होने की बात कही है। इस पर भाजपा समेत कई पार्टियों के नेता महागठबंधन सरकार पर हमलावर है। वहीं इस पर अब बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्रिाया दी है इससे पहले उप मुख्यकमंत्री तेजस्वीम ने भी उन्हें चेतावनी दी है। बता दें कि राजद कोटे से चंद्रशेखर बिहार में शिक्षा मंत्री हैं।

रामचरितमानस के बोले मंत्री तो उनपर भड़के तेज प्रताप यादव, तेजस्वीय भी दे चुके हैं चेतावनी

केटी न्यूज, पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री रामचरिमानस पर अपने दिए हुए बयान को लेकर विवाद में रहते हैं प्रोफेसर चंद्र शेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। इस बार रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड होने की बात कही है। इस पर भाजपा समेत कई पार्टियों के नेता महागठबंधन सरकार पर हमलावर है। वहीं इस पर अब बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्र‍िया दी है इससे पहले उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी ने भी उन्हें चेतावनी दी है। बता दें कि राजद कोटे से चंद्रशेखर बिहार में शिक्षा मंत्री हैं।

तेजप्रताप ने इस बारे में पूछने पर कहा कि मैं उनके बयान को तूल नहीं देना चाहता... और ना ही किसी और को भी देना चाहिए। किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। किसी को भी धर्म के मामले में ऐसे बयान देने का अधिकार बिल्कुल भी नहीं है।

मालूम हो कि इसके पहले तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्टा‍लिन के बेटे उदयनिध‍ि स्‍टालिन और वहां के एक अन्‍य नेता ए राजा भी सनातन धर्म को लेकर विवादि‍त बयान दे चुके हैं, जि‍सपर की खूब आलोचना हो रही है।

 

इस बार बिहार के उप मुख्‍यमंत्री को अपनी ही पार्टी के कोटे से मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को स्‍पष्‍ट शब्दों में चेतावनी देनी पड़ी। उन्‍होंने शुक्रवार को कहा कि मंत्रीजी को विभाग पर ध्‍यान देना चाहिए। वहीं, तेजस्‍वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान को मानती है और संविधान में सभी धर्मों का सम्‍मान होता है।

 

 

बता दें कि इससे पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विवाद बढ़ता देख शिक्षा मंत्री समेत अन्‍य नेताओं को किसी भी धर्म के बारे में अनर्गल टिप्‍पणी न करने की नसीहत दी थी। बावजूद इसके शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया।