शौच करने गई महिला की आहर में डूबने से मौत
केटी न्यूज/आरा
शौच करने गई महिला की आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव में हुई। मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुसुमी गांव निवासी वकील यादव की 22 वर्षीया पत्नी ने सुशीला देवी थी। उसके पिता लालू सिंह ने बताया कि वह अपने ससुराल से एक माह पूर्व मायके घूमने के लिए मायके आई थी। घर के कुछ दूरी पर ही स्थित आहर के समीप शौच करने गयी थी। वहां वह असंतुलित होकर आहर में गिर कर डूब गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे आहर में गिर पड़ा देखा, तो घटना का सूचना दी। तब परिजन पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि महिला को सिर्फ एक पुत्र है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।