"राजग नेताओ ने तरारी उपचुनाव में ताकत झोंकने की तैयारी, 9 नवम्बर को होगी विशाल जनसभा"

तरारी विधानसभा क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा के विधानसभा प्रभारी राजकुमार कुशवाहा और मीडिया प्रभारी अभय विश्वास भट्ट ने बताया कि राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में 9 नवम्बर को तरारी खेल मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी

"राजग नेताओ ने तरारी उपचुनाव में ताकत झोंकने की तैयारी, 9 नवम्बर को होगी विशाल जनसभा"

केटी न्यूज़/आरा

तरारी विधानसभा क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा के विधानसभा प्रभारी राजकुमार कुशवाहा और मीडिया प्रभारी अभय विश्वास भट्ट ने बताया कि राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में 9 नवम्बर को तरारी खेल मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल सहित बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री शामिल होंगे।

जनसभा के बाद, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तरारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रोड शो करेंगे। वहीं, रोलमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 10 नवम्बर को सघन जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

इस कार्यक्रम की सफलता और भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत के लिए पूर्व विधायक सुनील पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गाराज, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना बाबा, रालोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय सहित अन्य नेता भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से संपर्क कर रहे हैं।

राजग नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरीय नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और समाज के विभिन्न वर्गों से व्यापक समर्थन मिल रहा है।