इंस्पेक्टर संतोष को संदेश, तो दारोगा प्रियंका को महिला थाने की कमान
तीन थानों में की गयी नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग
सहार थाने के दारोगा अनिल कुमार बने चांदी थानाध्यक्ष
केटी न्यूज/आरा
संदेश, महिला और चांदी थाने में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गई। एसपी की अनुशंसा पर डीआइजी नवीन चंद्र झा की ओर तीन थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की मुहर लगा दी गयी। उसे लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को जिला आदेश भी जारी कर दिया गया। जिला आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर संतोष कुमार को संदेश और जगदीशपुर थाने की सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं सहार थाने के दारोगा अनिल कुमार को चांदी थाने की कमान दी गयी है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर संतोष कुमार फिलहाल पुलिस कार्यालय के चुनाव कोषांग में तैनात थे। तीनों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि आवेदन मिलने के बाद भी केस दर्ज करने में
आनाकानी करने में कुछ रोज पहले एसपी द्वारा ओर से महिला थानाध्यक्ष अंशु कुमारी और मुंशी का काम करने वाली चालक सिपाही पिंकी कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को संदेश थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और चांदी के थानाध्यक्ष द्वारा लाइन क्लोज कर दिया गया था।