खेत की पटवन कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

धान की रोपनी के लिए खेत की पटवन कर रहे एक किसान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, बाधार में कृषि कार्य कर रहे किसानों तथा पशुपालकों की नजर जब उक्त किसान पर पड़ी तो उसे उठाकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेत की पटवन कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

-- किसान की मौत से घर में मचा कोहराम, पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुआवजे की मांग

केटी न्यूज/चौसा

धान की रोपनी के लिए खेत की पटवन कर रहे एक किसान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, बाधार में कृषि कार्य कर रहे किसानों तथा पशुपालकों की नजर जब उक्त किसान पर पड़ी तो उसे उठाकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना बुधवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी जगदीश यादव के 45 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले दौड़े भागे मौके पर पहंुचे, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जाकनारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी।

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश बुधवार की दोपहर धान की रोपनी के लिए खेत की पटवन कर रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम बदला तथा आकाश बादलों से घर गया और देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी दौरान तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली दिनेश पर जा गिरी। बिजली गिरने की आवाज सुन खेत में काम कर रहे किसान दौड़े भागे उसके पास पहुंचे तथा उसे उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। 

किसान की मौत से बाधार में भगदड़ मच गई। खेत में काम कर रहे किसान तथा पशुओं को चरा रहे पशु पालक तुरंत भाग खड़े हुए। गौरतलब हो कि इस वर्ष चौसा इलाके में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं हो चुकी है। जिससे किसानों व पशुपालकों में भय बना हुआ है। 

वहीं, स्थानीय पंचायत के बीडीसी विनोद राय, जिप सदस्य पूजा देवी, पंचायत के उप मुखिया कमलेश गुप्ता समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र छोड़ गया है। जिसकी परवरिश की चिंता अब परिवार को सताने लगी है। घटना के बाद से ही उसकी पत्नी तथा बच्चों के अलावे अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पत्नी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी। उसे अभी से ही भविष्य की चिंता सताने लगी है। वहीं, पिता की मौत के बाद बच्चें भी बेसुध हो जा रहे थे। यही हाल अन्य परिजनों का था।