संदिग्ध परिस्थिति में यूपी के युवक की बक्सर में मौत, हत्या की जताई जा रही है आशंका

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव शनिवार की दोपहर उसके कमरे से बरामद किया गया। युवक के गले पर बिजली के तार से कसने के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

संदिग्ध परिस्थिति में यूपी  के युवक की बक्सर में मौत, हत्या की जताई जा रही है आशंका

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर का है मामला, शव को कब्जे में ले जांच में जुटी पुलिस

- बक्सर में रह सुनारी का काम सिख रहा था मृतक, दो-दिन दिनों से स्वजनों से नहीं हुई थी बात, स्वजनों के बक्सर पहुंचने पर खुला राज

केटी न्यूज/बक्सर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव शनिवार की दोपहर उसके कमरे से बरामद किया गया। युवक के गले पर बिजली के तार से कसने के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुरी गांव निवासी गुरुचरण वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार वर्मा है, जो पिछले दो तीन महीने से बक्सर में ही रहकर आभूषण निर्माण की कारीगरी सिख रहा था। वह बाबा नगर में किराए के मकान में रहता था। बीते दो-तीन दिनों से उसके स्वजन उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिससे चिंतित होकर वे शनिवार को उसके किराए के मकान पर पहुंचे।

स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयास के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई। युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धीरज कुमार मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।