हादसा, ठनका गिरने से दो किशोर समेत तीन की मौत, दो जख्मी

हादसा, ठनका गिरने से दो किशोर समेत तीन की मौत, दो जख्मी

- सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मणियां व सारा गांव की है घटना

- आंधी आने पर आम चुनने गए थे सभी, अचानक गिरा ठनका और समा गए काल के गाल में

- 15 दिन पूर्व मृतक अंकित अपनी मां के साथ आया था ननिहाल 

केटी न्यूज/नावानगर 

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे आयी आंधी-बारिश के साथ ठनका गिरने से दो किशोर व एक युवक की मौत हो गई। वही दो किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक में सारा गांव निवासी धर्मदेव राम के 18 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार एवं मिथिलेश साह के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के अलावा भोजपुर जिला अंतर्गत अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी संतोष यादव का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है।

अंकित 15 दिन पूर्व अपने ननिहाल मणियां आया हुआ था। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। जबकि जख्मी में मणियां के सुनील यादव की पुत्री सुरुचि कुमारी उर्फ प्रियंका तथा सारा गांव के बबलिस चौबे उर्फ बबलू के पुत्र सुशांत चौबे बताया जाता है, जो इलाजरत है। इधर घटना के बाद सभी मृतक के घर कोहराम मच गया है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वही एक पंचायत के दो गांव पर प्राकृतिक आपदा में एक युवक एवं दो किशोर की मौत से पूरा पंचायत गमगीन हो गई है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ठनका गिरने से दो किशोर एवं एक युवक की मौत हो गई है। सभी मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतक किशोर आम चुनने गए थे बगीचा

सोमवार की तेज आंधी आने के साथ दोनों मृतक एवं जख्मी किशोर-किशोरी अपने गांव के पास बगीचा में आम चुनने गए थे। थोड़ी देर बाद बारिश व कड़कड़ाहट के साथ तीन से चार बार ठनका गिरा। ठनका की कहर मणियां पंचायत के दोनों गांव मणियां एवं सारा पर टूटा। जहां दोनो किशोर को ठनका ने अपने आगोश में ले लिया। वही एक किशोरी व एक किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गए है। जबकि मृतक युवक अंगद अपने गांव सारा के बधार में धान का बीचड़ा देखने गया था।

15 दिन पूर्व ननिहाल आया था मृतक अंकित

मणियां में ठनका गिरने से हुई अंकित की मौत पर उसके मां फुलवन्ती देवी रोते-रोते एक ही रट लगाई है। काहे के हम इहां अइनी ए दादा... बताया जाता है कि मृतक अंकित अमेहता मिडिल स्कूल के कक्षा 4 के छात्र हैं। 15 दिन पूर्व वह अपनी मां के साथ ननिहाल मणियां आया हुआ था। पर उसे कहा पता था कि ननिहाल में उसे नियति ने खींच लाई है। सोमवार की दोपहर तेज आंधी आने के बाद आम चुनने की लालच में

वह अपने नानी के घर से महज आधा किलोमीटर दूर बागीचा में पहुंच गया। जब बारिश होने लगी तो वह बागीचा से घर की तरफ भागने लगा। तभी तेज गड़गड़ाहट व चमक के साथ ठनका गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक के पिता संतोष यादव मजदूरी करने प्रदेश में है। मृतक एक भाई व एक बहन में बड़ा था।

घटना स्थल पर मच गई थी अफरा तफरी

इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। आकाशीय बिजली गिरने से किशोरों की मौत की खबर से पूरा गांव घटना स्थल की तरफ दौड़ गया था। जानकारों की मानें तो आंधी आने पर दोनों गांवों के दर्जनों बच्चें आम चुनने निकल गए थे। इसी दौरान मौसम का रूख बदला तथा तेज बौछारों के साथ बिजली कड़कने लगी। जिसे देख बच्चें घर की तरफ भागने लगे थे। इधर घटना के बाद ग्रामीण अपने बच्चों की कुशलता की चिंता भी कर रहे थे।

यही कारण है कि पूरा गांव ही घटना स्थल पर उमड़ गया था। वही बाद में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत व भय का माहौल था। ग्रामीणों के चेहरे इस बात की तस्दीक कर रहे थे।