रामरेखा घाट का निरीक्षण कर डीएम ने सीढ़ियों के नीचे रेत की मिट्टी डालने का दिया निर्देश

रामरेखा घाट का निरीक्षण कर डीएम ने सीढ़ियों के नीचे रेत की मिट्टी डालने का दिया निर्देश

- घाट के उपर और नीचे सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा बैरेकेटिंग कराने को कहा

केटी न्यूज/बक्सर

गंगा दशहरा के पूर्व डीएम अंशुल अग्रवाल ने रामरेखा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि रामरेखाघाट पर बने सीढीयों का बेस खाली हो गया है। जिसके कारण रामरेखाघाट पर बनी सीढ़ीयां हवा में लटक गया है। इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डीएम ने बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गंगा दशहरा के पूर्व सीढ़ियों के नीचे बालू की बोरिया भरकर डालने का निर्देश दिया।

ताकी श्रद्धालु चोटिल न हो सके। उन्होंने इसके अलावे गंगा नदी में सुरक्षा के लिहाज से बैरेकेटिंग लगाने, घाट के उपर तथा नीचे सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया। डीएम ने कहा कि गंगा दशहरा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आएंगे। इसे देखते हुए व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। ताकी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके अलावे डीएम ने नमामि गंगा परियोजना का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि 16 जून को गंगा दशहरा का पर्व है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। जिसे देखते हुए रामरेखा घाट पर उतरायनी गंगा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। इस दौरान डीएम के साथ डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल, एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर रहा फोकस

रामरेखा घाट के निरीक्षण के दौरान डीएम का मुख्य फोकस सुरक्षा व विधि व्यवस्था के मद्देनजर था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घाट पर उपर से नीचे पहुंचने तक श्रद्धालुओं को घायल होने की स्थिति नहीं आए। इसके अलावे गंगा के जल स्तर की जानकारी श्रद्धालुओं को होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि गंगा में बैरेकेटिंग करवाई जाए, ताकी श्रद्धालुओं को खतरे का आभास हो सके। वही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा उपर नीचे तथा घाट के चारों तरफ दिखाई देने वाले स्थानों पर लगना चाहिए। ताकी मॉनिटरिंग आसान हो सके। 

चरित्रवन घाट का भी लिया जाएजा

डीएम ने रामरेखा घाट के बाद चरित्रवन घाट का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शवदाह के संबंध में जानकारी ली तथा नगर परिषद प्रशासन को शवदाह में प्रयुक्त लकड़ी का अधिक दाम लिए जाने की जांच करने तथा इस पर लगाम लगाने को कहा। गौरतलब है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। वही, चरित्रवन घाट पर लकड़ी का निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने की शिकायत मिली थी। जिस पर डीएम ने संज्ञान लिया था।