मतदान के बाद चौक-चौराहों पर सियासी गणित का दौर, हार-जीत के अनुमान में उलझे कार्यकर्ता

विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब चौक-चौराहों से लेकर पार्टी कार्यालयों तक सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीते गुरुवार को मतदान सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता अब हार-जीत के समीकरणों में उलझे नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने-अपने बूथ की गणना और मतों के आकलन में जुट गया है।

मतदान के बाद चौक-चौराहों पर सियासी गणित का दौर, हार-जीत के अनुमान में उलझे कार्यकर्ता

केटी न्यूज/डुमरांव

विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब चौक-चौराहों से लेकर पार्टी कार्यालयों तक सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीते गुरुवार को मतदान सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता अब हार-जीत के समीकरणों में उलझे नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने-अपने बूथ की गणना और मतों के आकलन में जुट गया है।

शुक्रवार की सुबह से ही पार्टी कार्यालयों में बैठकों का दौर चलता रहा। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मिलकर बूथवार वोटों का हिसाब-किताब करते दिखे। जिन कार्यकर्ताओं को विशेष बूथों की जिम्मेदारी दी गई थी, वे अपने प्रत्याशी को खुश करने के लिए दावा कर रहे थे कि हमारे बूथ पर तो हम बहुत आगे हैं। पूरे दिन यह दावा और प्रतिदावा का सिलसिला चलता रहा।

चाय-पान की दुकानों और चौक-चौराहों पर भी राजनीति का पारा चढ़ा रहा। जहां एक ओर मतदाता मतदान के बाद आराम की मुद्रा में दिखे, वहीं राजनीतिक कार्यकर्ता संभावित नतीजों पर बहस करते रहे। डुमरांव के प्रमुख बाजारों में जगह-जगह चुनावी चर्चा के ठिकाने बन गए थे। चाय और पान विक्रेताओं की बिक्री में भी अप्रत्याशित उछाल देखा गया। जितनी भीड़ बढ़ती, दुकानदारों के चेहरे पर उतनी ही मुस्कान फैलती।

उधर, पार्टी कार्यालयों में कार्यकर्ता बूथवार आंकड़े जुटाकर औसत निकालने में लगे रहे। कई जगहों पर स्थानीय और बाहरी प्रत्याशियों की तुलना पर गरमागरम बहसें होती रहीं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक भी पीछे नहीं रहे। उनका कहना था कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगा, तब असली तस्वीर सामने आएगी।

फिलहाल, जिले का सियासी माहौल पूरी तरह उत्सुकता और अनुमान से भरा हुआ है। हर गली-मोहल्ले में एक ही सवाल गूंज रहा है, कौन मारेगा बाजी और किसके हाथ लगेगी हार की शिकस्त, 14 नवंबर को स्ट्रांग रूम खुलने तक यह रोमांच और चर्चा यूं ही जारी रहने की संभावना है।