मां भवानी मंदिर में संपन्न हुआ अखंड हरकीर्तन
केटी न्यूज/केसठ
केसठ प्रखंड के प्राचीन मां भवानी मंदिर प्रांगण में सोमवार से चल रहे 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को सम्पन्न हो गया। जिसका नेतृत्व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी ललन प्रसाद ने किया। कीर्तन का शुभारंभ विधिवत पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया था। कीर्तन गाने के लिए क्षेत्र के रघुनाथपुर, दसियांव, पीलापुर, बैजनाथपुर सहित आधा दर्जन गांव के कीर्तन मंडली शामिल हुई थी। इस संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा बारी-बारी से कई प्रकार के कर्णप्रिय लय में श्रद्धालु श्रोताओं को हरिनाम का रसपान कराया जा रहा था। कीर्तन की गूंज से गांव व क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बन गया था। इस आयोजन को सफल बनाने में मिश्रीलाल, सिपाही, विनोद राय, शिव शंकर साधु, दिनेश दुबे, टुनटुन व्यास, प्रसिद्ध यादव, घुड़ी पासवान समेत समस्त ग्रामीणों की सहभागिता व सहयोग सराहनीय रहा। कीर्तन का समापन विधिवत हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ मंगलवार को सम्पन्न हो गया। संकीर्तन संपन्न होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आए थे। इस कीर्तन के आयोजन से ग्रामीणों का उत्साह चरम पर पहुंच गया था।