बाबा जंगलीनाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव संपन्न, उमड़े श्रद्धालु

बाबा जंगली नाथ शिव मंदिर का वार्षिक पूजन सह मेला भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। बता दें कि भाद्रपद माह के प्रथम सोमवार को हर साल वार्षिक पूजन होता है।

बाबा जंगलीनाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव संपन्न, उमड़े श्रद्धालु

केटी न्यूज/डुमरांव 

बाबा जंगली नाथ शिव मंदिर का वार्षिक पूजन सह मेला भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। बता दें कि भाद्रपद माह के प्रथम सोमवार को हर साल वार्षिक पूजन होता है। मंदिर को रंगीन लाइट लगाकर आकर्षण ढंग से सजाया गया था। आचार्य पंडित विंध्याचल ओझा जी महाराज व अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न में हुआ।

मंदिर समिति द्वारा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया था। मंदिर परिसर में ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी थी। पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर के बाहर मात्था टेक प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर के बाहर दर्जनों जलेबी व चाट सहित अन्य दुकानें लगी थी। पूजा समिति के सदस्य डॉ सुभाष चंद्रशेखर, रमेश कुमार, बब्लू केशरी, राजू गुप्ता, राजकुमार शर्मा आदि ने बताया कि

बाबा के बस नाम मात्र से भक्तों के दुखों का नाश होता है। इस दौरान महारुद्राभिषेक का भी आयोजन कराया गया। जिसमें राजपरिवार के महाराजा चंद्रविजय सिंह, युवराज शिवांग विजय सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, राजीव रंजन सिंह सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था का एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल के जवानों को लगाया गया हैं। जैसे-जैसे शाम होते गया मंदिर परिसर स्थित पोखरा का नजारा लाइटिंग से देखते बन रहा था। मंदिर परिसर के बाहर मेला में लोगों का आवागमन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मौके पर बीडीओ संदीप पांडेय, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय, लक्ष्मी शर्मा, संटू कुमार, गोलू, विजय, अर्जुन, अंकित, सुमित, ऋषभ, मनीष, भानू, कृष्णा सहित अन्य मौजूद रहे।