सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं बिना रसीद वाले लाभुक

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केसठ अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग ने क्षेत्रवासियों से भूमि रसीद समय पर अद्यतन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से अपनी रसीद नहीं कटवाई है। राजस्व विभाग की ओर से बार-बार सूचित करने के बावजूद लोग उदासीन बने हुए हैं, जिसका सीधा प्रभाव सरकारी सुविधाओं के लाभ पर पड़ेगा।

सरकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं बिना रसीद वाले लाभुक

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केसठ अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग ने क्षेत्रवासियों से भूमि रसीद समय पर अद्यतन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से अपनी रसीद नहीं कटवाई है। राजस्व विभाग की ओर से बार-बार सूचित करने के बावजूद लोग उदासीन बने हुए हैं, जिसका सीधा प्रभाव सरकारी सुविधाओं के लाभ पर पड़ेगा। 

अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि से संबंधित सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं जैसे पीएम आवास योजना, फसल सहायता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आपदा राहत अनुदान, भूमि सुधार योजनाएं, बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी तथा अन्य योजनाओं में रसीद अद्यतन होना अनिवार्य है। यदि कोई लाभुक अपनी भूमि रसीद नहीं कटवाता है, तो आगे चलकर उसे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा।उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नियमित रूप से कैंप लगाकर रसीद काटने की सुविधा दी जा रही है, ताकि किसानों और जमीन मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके बावजूद काफी संख्या में लोग रसीद नहीं कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते रसीद अद्यतन नहीं कराने पर कई जरूरी कार्य जैसे नामांतरण, भूमि सत्यापन, म्यूटेशन, बैंक ऋण, और सरकारी लाभ की स्वीकृति रुक जाएगी।,कहा कि सभी लोग अपने-अपने जमीन दस्तावेजों को दुरुस्त रखते हुए जल्द से जल्द लगान रसीद कटवा लें। इससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और सभी सरकारी सुविधाएं निर्बाध रूप से मिलती रहेंगी।