भरियार चौरास्ता बना जलनिकासी की जंग का मैदान

चंदा पंचायत अंतर्गत भरियार चौरास्ता पर प्रस्तावित नाली निर्माण अब स्थानीय असंतोष का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। जिप स्टैंड से धर्मावती नदी तक मुख्य मार्ग के किनारे हो रहे नाली निर्माण को ग्रामीण पूरी तरह नाकाफी बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह काम नाली के नाम पर औपचारिकता है, जबकि क्षेत्र की जरूरत एक मजबूत और स्थायी पक्का नाला है।

भरियार चौरास्ता बना जलनिकासी की जंग का मैदान

-- नाली नहीं, पक्का नाला चाहिएरू ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम

केटी न्यूज/चक्की

चंदा पंचायत अंतर्गत भरियार चौरास्ता पर प्रस्तावित नाली निर्माण अब स्थानीय असंतोष का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। जिप स्टैंड से धर्मावती नदी तक मुख्य मार्ग के किनारे हो रहे नाली निर्माण को ग्रामीण पूरी तरह नाकाफी बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह काम नाली के नाम पर औपचारिकता है, जबकि क्षेत्र की जरूरत एक मजबूत और स्थायी पक्का नाला है।सरकारी स्वीकृति के अनुसार इस मार्ग पर करीब 800 मीटर लंबी और एक फीट मोटाई की नाली का निर्माण होना है।

लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में मुखिया मद से बनी नाली तकनीकी खामियों के कारण कुछ ही समय में बेकार साबित हुई। अब एक बार फिर उसी तरह की नाली बनाई जा रही है, तो समस्या दोहराना तय है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह इलाका जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित होता है। सड़क किनारे जमा पानी से न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं और बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में पतली नाली नहीं, बल्कि पक्का नाला ही एकमात्र समाधान है।चेयरमैन प्रतिनिधि परमानंद यादव ने स्वीकार किया कि पुरानी नाली सही ढंग से नहीं बनी थी, जिसकी कीमत ग्रामीणों को चुकानी पड़ी।

उन्होंने बताया कि योजना में भले ही एक फीट मोटाई की नाली स्वीकृत है, लेकिन जनहित को देखते हुए 20 इंच मोटाई में और अधिकतम संभव लंबाई तक निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही डीडीसी से बात कर नाले को सीधे धर्मावती नदी से जोड़ने की मांग रखी जाएगी।वहीं समाजसेवी चमचम पाण्डेय, बंसीधर चौधरी और रामजी तुरहा ने दो टूक कहा कि यहां नाली नहीं, बल्कि पक्का नाला ही व्यावहारिक और स्थायी समाधान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से योजना में आवश्यक बदलाव कर ठोस निर्णय लेने की मांग करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आधे-अधूरे समाधान अब स्वीकार नहीं होंगे।