दुग्ध उत्पादकों के बीच किया गया बोनस का वितरण
प्रखंड के भटौली गांव में शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, आरा द्वारा संचालित भटौली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंकर यादव ने की, जबकि संचालन शारदा सिंह ने किया।

केटी न्यूज/नावानगर
प्रखंड के भटौली गांव में शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, आरा द्वारा संचालित भटौली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंकर यादव ने की, जबकि संचालन शारदा सिंह ने किया।
कार्यक्रम में शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, आरा के कई पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अपने संबोधन में पदाधिकारियों ने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र के चारों जिलों में लगभग 3,000 दुग्ध उत्पादक समितियां कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन करीब तीन लाख लीटर दूध का उत्पादन करती हैं। इसमें से लगभग डेढ़ लाख लीटर दूध की पैकिंग कर बिक्री की जाती है,
जबकि शेष दूध से स्पंज रसगुल्ला, पनीर, पेड़ा, दही, घी, लस्सी, मठा, छाछ आदि उत्पाद तैयार कर बेचे जाते हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप डेयरी से जुड़े किसानों को उचित मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर राजद नेता पप्पू यादव, मुख्तार यादव, रामाशीष सिंह, कमल पासवान, सफाक इकबाल, किरण देवी, धनजी सिंह, अशोक कुमार समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।